अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में जैव प्रौद्योगिकी, प्राणी विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आस्तिक कुमार वत्स विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग, डीएस कॉलेज, विशिष्ट अतिथि डॉ. विश्वजीत सिंह जादौन आकाश हर्बो फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं संस्थापक एग्रोमेडीज प्राइवेट लिमिटेड ने शिरकत की। ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों को पाठ्यक्रम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय संसाधनों एवं आदि सुविधाओं, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना था। मुख्य अतिथि ने छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व और विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। विशिष्ट अतिथि ...