जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर l रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी की एक बैठक हुई जिसमें शिरोमणि शहिद बाबा जीवन सिंह जी एवं चार साहबजादे का शहीदी दिहाडा मनाने की तारीख में बदलाव किया गया, सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया एवं अनुरोध किया है कि जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारे में 27 तारीख को गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश देहाड़ा मनाया जा रहा है और श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर 4 जनवरी को नगर कीर्तन निकाला जाएगा इसलिए सीजीपीसी द्वारा तारीख के बदलने का अनुरोध किया है इसको ध्यान में रखते हुए 27 और की जगह अब शहीदी दिहाडा 28,29 दिसंबर को मनाया जाएगा बैठक में महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल, सुखदेव सिंह मिट्ठू, बलबीर सिंह बीर, तरसेम सिंह, वरयाम सिंह बंटी, साहब सिंह साबू जसवीर सिंह पादरी आदि उपस्थित थे।

हिंदी ...