नई दिल्ली, जुलाई 3 -- खेती-बाड़ी, पशुपालन और एग्रीकल्चर से जुड़े युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 2025 में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल I) के कुल 310 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।कौन कर सकते हैं आवेदन इन पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, फूड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में 4 साल का ग्रेजुएशन किया हो। उम्मीदवारों की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। यानी उनका जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ हो। आरक्षण के तहत उम्र में छू...