हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। आईसेक्ट विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक के साथ हुआ। खेले गए निर्णायक मैच में एग्रीकल्चर विभाग की टीम ने आर्ट्स विभाग की टीम को एक विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए एग्रीकल्चर टीम के आदित्य को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्ट्स विभाग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। टीम की ओर से शुभम ने 10 रन और रमज़ान ने 11 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाज एग्रीकल्चर टीम के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके। एग्रीकल्चर टीम की ओर से कप्तान ऋतिक ने तीन विकेट चटकाए, वहीं रित...