रांची, अप्रैल 28 -- रांची। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद में हॉर्टिकल्चर डायरेक्टरेट में तेलंगाना राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की। हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा और सीड कॉर्पोरेशन के चेयरमैन सह किसान कांग्रेस अध्यक्ष एस अनवेश रेड्डी ने मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का स्वागत किया। इस मौके पर तेलंगाना सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में तेलंगाना सरकार उन्नत कृषि तकनीक के साथ किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में जुटी है। मौसमी प्रभाव के बावजूद किसानों की कम फसल बर्बादी और अधिक फसल पैदावार की दिशा में तेलंगाना सरकार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है। ऐसा करने से राज्य में कृषि को बढ़ावा मिल रहा है और किसान सम...