गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। चरगावा कृषि भवन में संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अरविंद सिंह के कार्यालय में एग्रीकल्चर गैलरी और मिलेट्स गैलरी का शनिवार को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन और उत्तर प्रदेश राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों, बेहतर प्रदर्शन करने वाले एफपीओ और कृषि विभाग की योजनाओं को अमली जामा पहनाने में भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया। रवि किशन ने गैलरी का अवलोकन करते हुए कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों, एफपीओ और कृषि विभाग कर्मियों उत्साह वर्धन किया। कहा कि खेत से लेकर किसान तक की प्रगति में इन कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका सम्मान वास्तव में...