मोतिहारी, फरवरी 1 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। आत्मा के तत्वावधान में आत्मा प्रशिक्षण हॉल में शुक्रवार को बिहार कौशल विकास मिशन अन्तर्गत द्वितीय बैच एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विस प्रोवाइडर विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोतिहारी, कोटवा व तुरकौलिया ब्लॉक के तीस किसान सलाहकार शामिल हुए। प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनर पप्पू कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कृषि से बेहतर लाभ प्राप्त करने के लिए किसान सलाहकारों को तकनीकी जानकारी दी गई। दस दिवसीय प्रशिक्षण के बाद किसान सलाहकार अपने पंचायतों में किसानों को बेहतर खेती बाड़ी के गुर सिखाएंगे। किसानों को विभिन्न कृषि योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी देंगे। मौके पर सहायक निदेशक (सश्य) प्रक्षेत्र मोतिहारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ धीर ...