जमशेदपुर, अगस्त 18 -- कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। युवा यादव महासभा, जमशेदपुर यदुवंशी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से शुरू होकर गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा होते हुए साकची सुभाष मैदान में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं को दर्शाती झांकियां, बैंड-बाजे, नृत्य दल और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान पुरुषों ने बाइक रैली निकाली, वहीं 50 से अधिक महिला वीरांगनाओं ने स्कूटी रैली में भाग लिया। सैकड़ों युवाओं ने भी बाइक से शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू शामिल हुईं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, झामुमो नेत...