जमशेदपुर, जनवरी 14 -- जमशेदपुर। पासी समाज जिला पूर्वी सिंहभूम एवं खरसावां कमिटी की ओर से वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 18 जनवरी 2026, रविवार को किया जा रहा है। यह सम्मेलन एग्रिको क्लब हाउस, एग्रिको में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। सम्मेलन में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक विकास पर चर्चा की जाएगी। आयोजन समिति ने पूर्वी सिंहभूम और खरसावां जिले के सभी पासी समाज के सदस्यों से निर्धारित तिथि पर सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...