जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत को समर्पित करते हुए रंगरेटा महासभा की ओर से 28 और 29 दिसंबर को एग्रिको मैदान में धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा। इसमें झारखंड के अलावा पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली से बड़ी संख्या में संगत के पहुंचने की संभावना है। समागम में रकाबगंज गुरुद्वारा के कथावाचक मंजीत सिंह, बटाला से दरबार साहिब के कीर्तन जत्थे के सुखविंदर सिंह और अमृतसर जत्था की प्रमुख राजवंत कौर खालसा संगत को सिख गुरुओं की कुर्बानियों से अवगत कराएंगे। बिष्टूपुर स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने बताया कि यह महासभा का सातवां वार्षिक समागम है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, विधायक पू...