जमशेदपुर, जून 1 -- जमशेदपुर में 1 और 3 जून को एग्रिको ट्रांसपोर्ट ग्राउंड में शाम 6:30 बजे से आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम जैसा अनुभव देना है जो मैदान में नहीं पहुंच पाते। बीसीसीआई के मैनेजर विकास पंडित ने शनिवार को कीनन स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि फैन पार्क में लगेगी 32x18 फीट की एलईडी स्क्रीन और दो साइड स्क्रीन, जिन पर आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण होगा। खास बात यह है कि यहां प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। फैन पार्क सिर्फ मैच दिखाने का मंच नहीं होगा, बल्कि यह एक क्रिकेट महोत्सव की तरह सजेगा। बच्चों के लिए किड्स ज़ोन में बाउंसी हाउस और ट्रैम्पोलिन रहेंगे, जबकि बड़ों के लिए वर्चुअल क्रिकेट, शोर मचाओ प्रतियोगिता, गेंदबाज़ी चुनौती, फेस पेंटिंग और 360 डिग्री फोटो बूथ जैसी र...