जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- जमशेदपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्षा एग्नेस बॉयल के नेतृत्व में शिक्षकों के सम्मान में भव्य तरीके से समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षकों एवं प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल रहे प्रो. बीके सिंह, कोल्हान यूनिवर्सिटी, रंजिता गांधी प्रधानाचार्या, बीएमपी स्कूल, दीपाली धोकानिया (स्कूल फॉर अंडरप्रिविलेज्ड, शांति ज्योति मॉडल इंग्लिश स्कूल, किटाडीह पुष्पलता विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की शिक्षिका, प्रभा लता प्रधानाध्यापिका, कापाली बस्ती स्कूल, कविता हेसा, प्रधानाध्यापिका, बेलडीह ग्राम बस्ती स्कूल, प्रो. विष्णु शंकर सिन्हा, मिता गांगुली स्कूल ऑफ होप, अतुल सहाय, दीप्ति दास जागृति प्रोजेक्ट स्कूल, कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्षा ने कहा ...