पटना, नवम्बर 12 -- जनसुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों को मानने से साफ इनकार कर दिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने कहा है कि इन एग्जिट पोल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता, और ये पहले भी कई बार गलत साबित हो चुके हैं। इसलिए उन्होंने दावा किया है कि 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलेंगे और विरोधी दल हैरान रह जाएंगे। किशोर कुमार के मुताबिक, इस बार बिहार के मतदाताओं का रुझान स्पष्ट रूप से 'बदलाव' के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता यह नहीं चाहता कि 'पुरानी व्यवस्था' वापस आ जाए और तेजस्वी यादव की सरकार बन जाए, क्योंकि नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। जनसुराज का मानना है कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों ने भी इस बार नीतीश सरकार को हटाने...