पटना, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान खत्म होने के बाद अब सबकी निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। इस बीच जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष एवं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एग्जिट पोल को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह एग्जिट पोल को नहीं मानते हैं। 14 नवंबर को बिहार चुनाव के रिजल्ट के दिन क्या होगा, यह अभी नहीं बता सकते हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने दावा किया कि वह वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं। बिहार के पूर्व मंत्री एवं जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "एग्जिट पोल को मैं नहीं मानता हूं, 14 तारीख को क्या होगा और क्या नहीं होगा, अभी नहीं बता सकते हैं। एग्जिट पोल कभी (सीट) घटा भी देता है, कभी बढ़ा देता है। मेर...