बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- एग्जिट पोल: एनडीए में खुशी तो महागठबंधन को बाजी पलटने की आस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विभिन्न एजेंसियों और न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के बाद एनडीए में खुशी देखी जा रही है। वहीं, महागठवंधन के लोग एग्जिट पोल को गलत बताकर अब भी बाजी पलटने की आस लगाये बैठे हैं। एनडीए नेता व चेवाड़ा की चकंदरा पंचायत के मुखिया रवि सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के किये गये विकास कार्यों से पूरा बिहार गदगद है और बिहार में तीन तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। राजद नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि एग्जिट पोल कई दफा गलत हो चुका है। पिछले लोकसभा में ही एग्जिट पोल की हवा निकल गई थी। बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और इस दफा महागठबंधन की बिहार में सरकार बनेगी। वहीं एग्जिट पोल को लेकर शहर के चौक-चौराहों पऱ चर्चाओं का बाजार गर्म ह...