रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब छात्रा को एग्जाम सेंटर में घुसने से रोक दिया गया। लड़की ने छात्र नेताओं संग जमकर हंगामा किया और दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करने लगी। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। मामला सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय का है। रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रा 45 मिनट देरी से पहुंची। एसबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एएन सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे तक कॉलेज पहुंचना था और परीक्षा 10 बजे शुरू हो गई थी। छात्रा 10:45 बजे कॉलेज पहुंची, जिसके चलते उसे परीक्षा देने नहीं दी गई। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में खोले जाएंगे आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य केंद्रों की बदलेगी सूरतछात्रा का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस इसके बाद छात्रा ...