संवाददाता, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने दो नाबालिग छात्राओं पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। शिक्षक ने उन्हें एग्जाम में पास कराने का लालच दिया। कक्षा सात में पढ़ने वाली इन छात्राओं से शिक्षक अश्लील बातें करता रहा। मामले की जानकारी हुई तो स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने खुद कोतवाली जाकर शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है। मामला देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। इस स्कूल में दो नाबालिग छात्राओं के साथ जो कुछ हुआ उस पर यकीन करना भी मुश्किल है। सातवीं में पढ़ने वाली करीब 13 साल की इन दोनों छात्राओं पर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। उसने छात्राओं परीक्षा म...