नई दिल्ली, जून 21 -- राजस्थान यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र का पेपर देने पहुंचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और हनुमानगढ़ के सांगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को शनिवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों जैसे ही परीक्षा हॉल पहुंचे, वहां पहले से मौजूद सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों ने हंगामा कर दिया। इस कार्रवाई पर पुलिस और नेताओं के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ निर्मल चौधरी को डिटेन किया है। उनके खिलाफ 2022 में राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज था और जांच में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आज पुलिस ने कार्रवाई की। डीसीपी के अनुसार, विधायक अभिमन्यु पूनिया को हिरासत में नहीं ल...