नई दिल्ली, जनवरी 30 -- क्विंटन डी कॉक के तूफानी शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 8 विकेट से रौंदा। 222 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए डी कॉक ने अकेले ही 115 रन ठोक दिए। साउथ अफ्रीका के इस सलामी बल्लेबाज ने 49 गेंदों पर 6 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से यह शानदार पारी खेली। इन 10 छक्कों के साथ डी कॉक ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। जी हां, आईए एक नजर उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालते हैं जिन्होंने एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा सिक्स जड़े हैं। यह भी पढ़ें- डिकॉक के शतकीय तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, SA ने हैरतअंगेज रनचेज को दिया अंजामक्विंटन डी कॉक ने की रोहित शर्मा की बराबरी क्विंटन डी कॉक T20I क्रिकेट में एक पारी में 1...