नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- हम दिन भर में दर्जनों बार Google सर्च की मदद से अपने रोजमर्रा के सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं। हमें कई बार इसमें कामयाबी भी मिलती है। हालांकि इस बार गूगल ने सवालों के जवाब देकर महज कन्फ्यूजन ही दूर नहीं किया बल्कि एक छह साल के बच्चे की जान भी बचाई है। अमेरिका में 6 साल के विटन डैनियल ने अचानक हिलने-डुलने, बोलने या यहां तक कि सांस लेने की क्षमता भी खो दी, तब पूरा परिवार सकते में आ गया। हालांकि उसकी मां के एक सर्च ने उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में विटन को अचानक चक्कर आने और सिरदर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने शुरुआत में कहा कि बच्चे को फ्लू है। हालांकि 24 घंटों के भीतर उसकी हालत बिगड़ गई। वह ना ही चल पा रहा था, ना ही बोल पा...