गिरडीह, मार्च 2 -- संदीप तर्वे सरिया। सरिया प्रखण्ड की आबादी करीब दो लाख के आसपास है जबकि नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 30 हजार के करीब है। पूरी आबादी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। नगर पंचायत की बात की जाए तो 05 वर्ष से यहां वाटर सप्लाई बंद है लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी राज्य सरकार से 46 करोड़ के टेंडर होने की बात बताकर लोगों को बरगलाने में लगे हैं। टेंडर की सुबुगाहट तक नहीं है जबकि टैक्स के नाम पर नप प्रतिवर्ष 40 लाख या अधिक की वसूली कर रही है। पेयजल की मांग को लेकर कई बार सड़क जाम, धरना, प्रदर्शन जैसे आंदोलन चलाए गए परंतु आमजनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। अब तक लोगों को विभागीय अधिकारियों के आश्वासन से संतोष करना पड़ा है। बताते चलें कि वर्ष 2008 में लगभग 09 करोड़ से अधिक की लागत से शहरी क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पेयज...