शामली, फरवरी 22 -- शामली। शहर के धीमानपुरा स्थित एक होटल के ऑडर की गई बिरयानी में कॉकरोज निकलने पर ग्राहक ने जमकर हंगामा किया। ग्राहक ने होटल में जमीन पर चलते हुए कॉकरोज भी दिखाये। जिसके बाद होटल मालिक ने अपनी गलत मानते हुए दूसरी वेज बिरयानी देने का कहा, लेकिन ग्राहक खाद्यय विभाग को शिकायत की बात कही है। शुक्रवार को शहर के नंदूप्रसाद निवासी संतोष कुमार ने घर पर मेहमान आने के बाद एसएफ फूड से ऑन लाईन वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था। जैसे ही वेज बिरयानी घर पहुंची तो संतोष ने मेहमानों के साथ वेज बिरयानी खोली, लेकिन उसमें कॉकरोज देख वह आश्चर्य चकित रह गया। वेज बिरयानी में कॉकरोज थे। जिससे बिरयानी खा रहे एक बच्चे को उल्टियां शुरू हो गई। बाद में संतोष कुमार वेज बिरयानी को लेकर होल पर पहुंचे। जहां उन्होने कॉकरोज के निकलने पर हंगामा किया और अपनी नारा...