अररिया, मई 27 -- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अभिभावक उठा रहे सवाल नई व्यवस्था के तहत एमएच को किया गया एमडीएम से मुक्त, दूसरे शिक्षक को मिली जिम्मेदारी प्रोजेक्ट पायलट के तहत कुर्साकांटा प्रखंड के 126 विद्यालयों के एचएम हुए एमडीएम से मुक्त अररिया, वरीय संवाददाता ...एक हैं हेडमास्टर साहब तो नई व्यवस्था के तहत दूसरे बन गए मध्याह्न भोजन प्रभारी। दोनो अपने अपने विभाग के कामों में दिमाग खपा रहे हैं और इधर बच्चों की पढ़ाई राम भरोसे। जी हां कमोवेश यही हाल है प्रोजेक्ट पायलट के तहत कुर्साकांटा प्रखंड में शुरू दो शिक्षक वाले स्कूलों का। बताया जाता है कि कुर्साकांटा प्रखंड में एक दर्जन से अधिक द्वि शिक्षकीय स्कूल हैं जहां दोनो हीं शिक्षक गैरशैक्षणिक कार्यों में व्यस्त हैं। ऐसे में बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने की बात करनी बेमानी होगी। यही कारण...