मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो विद्यालय एक हुए तो एक हेडमास्टर की कुर्सी पर दो शिक्षक का दावा आया। मर्ज होने वाले अलग अलग मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने यह दावा ठोका है। इधर, मूल विद्यालय के हेडमास्टर का कहना है कि विभाग का पहले से आदेश है कि मूल विद्यालय के हेडमास्टर की कुर्सी रहेगी। इसके विरोध में मर्ज विद्यालय के कई हेडमास्टर कोर्ट गए। मर्ज विद्यालयों के हेडमास्टर का कहना है कि इससे पहले विभाग का एक आदेश आया था कि जो वरीय होंगे, वहीं हेडमास्टर बनेंगे। कोर्ट ने इस मामले में अपर मुख्य सचिव को कार्रवाई का आदेश दिया। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने इस मामले में सुनवाई की। मर्ज विद्यालय के हेडमास्टर की दूसरे स्कूल में पोस्टिंग हो चुकी है। आदर्श म.वि. सरैयागंज में मर्ज होने वाले मारवाड़ी मिडिल स्कूल, होम ...