बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : एक हेक्टेयर में लगाएं आम का बाग, 80 हजार मिलेगा अनुदान एकीकृत बागवानी मिशन से नालंदा में फलों की खेती को बढ़ावा जिले में इसबार 10 हेक्टेयर में आम के बाग लगाने का है लक्ष्य ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, किसान उठाएं लाभ फोटो आम : कुछ इसी तरह का होगा आम बगीचा। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत नालंदा में फलों की खेती का क्षेत्र विस्तार किया जा रहा है। इसबार जिले में निजी जमीन पर 10 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगेगा। अच्छी बात यह कि आम का बाग लगाने के इच्छुक किसानों को पौधे नि:शुल्क मिलेंगे। बड़ी राहत यह भी कि पौधों की देखरेख के लिए अनुदान भी मिलेगा। ऑनलइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना के तहत एक किसान कम से कम आठ कट्टा तो अधिकतम दो हेक्टेयर में आम के पौधे लगा...