रांची, नवम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्थापना के रजत जयंती पर शनिवार को रांची जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत विशाल जनसेवा शिविर लगे। गांवों से लेकर शहर तक 60 से अधिक जगह लगे शिविरों में सुबह से ही लाभुकों की भीड़ रही। एक ही स्थान पर कई विभागों की योजनाओं की जानकारी, आवेदन, स्वीकृति और मौके पर परिसंपत्ति वितरण से लोग काफी उत्साहित दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, चान्हो, ईटकी, कांके, ओरमांझी, तमाड़ सहित सभी प्रखंडों की प्रमुख पंचायतों में शिविर लगाए गए। इसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के स्वीकृति पत्र, सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण, दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल और श्रवण यंत्र, आधार-पैन सेवाएं, प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य जांच, प्रधानमंत्री आवास व उज्ज्वला सहित कई योजनाओं की सुविधा उपलब्ध कराई गई। रांची...