गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा । सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने डीसी दिनेश यादव से अनुमंडल दंडाधिकारी गढ़वा के पेशकार रजनीश कुमार का स्थानांतरण करने की मांग की है। उक्त संबंध में ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन दिया है। ग्रामीणों की ओर से डीसी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अनुमंडल दंडाधिकारी गढ़वा के पेशकार रजनीश कुमार एक ही स्थान पर वर्षों से पदस्थापति हैं। ग्रामीणों ने आवेदन में जिक्र किया है कि पेशकार रजनीश भू-माफियाओं के मेल में आकर विभिन्न तरह के नियम विरूद्ध कार्य कर रहे है। उससे ग्रामीण जनता काफी त्रस्त है। ग्रामीणों ने डीसी से वर्षो से पेशकार का स्थानांतरण अविलंब करने की मांग की है। डीसी को आवेदन देने वालों में कईल राम, अफरोज, छोटू विश्वकर्मा, हमिद अहमद, राजू अंसारी, अनुज कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।

हिंदी हि...