खगडि़या, नवम्बर 19 -- बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर आठ में एक ही सांप ने अलग-अलग समय में एक ही परिवार के दो महिला सदस्यों को काट लिया। जानकारी पर परिजनों ने दोनों को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। घटना मंगलवार के संध्या सात बजे के करीब की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी अमरजीत महतों के पत्नी को सांप ने घर के मुख्य गेट पर दाएं पैर के अंगूठे में काट लिया। इस घटना के बाद परिजनों ने सांप को पकड़ कर एक प्लास्टिक के बाल्टी से ढक दिया, जबकि पीड़ित महिला को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया। घटना के तीन घंटे बाद सांप बाल्टी से ढंके होने के बावजूद भी उससे किसी तरह से निकल कर अमरजीत के भाभी हीरा महतों के पत्नी को दायां हाथ में काट लिया। एक ही सांप के द्वारा परि...