मुजफ्फरपुर, अगस्त 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में एक ही सत्र में दो पार्ट की परीक्षा देनेवाले सैकड़ों छात्र पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होंगे। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में बुधवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बताया कि बोर्ड से निर्णय होने के बाद ये छात्र अब 21 अगस्त से होनेवाली पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होंगे। इन छात्रों से एक शपथपत्र भी लिया जायेगा। परीक्षा बोर्ड की बैठक में तय किया गया कि छात्रहित में इन छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी जाये ताकि इनके करियर पर कोई बुरा असर नहीं पड़े। कई कॉलेजों ने एक ही साल में दो सत्रों की परीक्षा छात्रों से दिलवा दी, जिससे छात्रों का रिजल्ट फंस गया था। परीक्षा बोर्ड की बैठक में ...