देवरिया, फरवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक ही सड़क का दो ग्राम पंचायतों ने निर्माण दिखाकर भुगतान किया है। दोनों ग्राम पंचायतें अलग-अलग विकास खंड में है। बिना काम के लाखों के भुगतान की जांच होगी। शिकायत की जांच को लोकपाल मनरेगा ने बीडीओ से अभिलेख मांगा है। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के करनपुर पचफेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अलकेन्द्र राव ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी व आयुक्त ग्राम्य विकास से एक ही सड़क पर बिना काम कराये दो विकास खण्डों के दो ग्राम पंचातयों द्वारा लाखों रूपये भुगतान की शिकायत की। इसमें कहा है कि विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम पंचायत गोरयाघाट में चालू वित्तीय वर्ष में रामगि के खेत से विद्या तिवारी के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी कार्य 2 से 28 अगस्त-24 तक मनरेगा से दिखाया गया है। इस सड़क निर्माण पर 1.18 लाख भुगतान किया गया है...