आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत भरे गए फार्म में ऐसी कई गड़बड़ियां सामने आ रही है, जिसमें एक ही वोटर आईडी पर कहीं दो से तीन मतदाता तो कहीं अलग-अलग स्थानों से मतदाताओं ने दावा किया है। इनमें से असली कौन गणना प्रपत्र है, इसे लेकर बीएलओ भी दुविधा में पड़ गए हैं। जनपद के दस विधान सभा क्षेत्रों में चार नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण चल रहा है। बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाताओं को दो प्रति में गणना प्रपत्र वितरित किये गए। वितरित किये गए उक्त गणना प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को एक प्रति देना है और दूसरी प्रति पर बीएलओ से हस्ताक्षर कराकर मतदाताओं को स्वयं अपने पास रखना है। भरे गए गणना प्रपत्रों को बीएलओ एप पर डिजिटाइजेशन करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर तक ही है। इधर इस अभियान के तहत 22 दिन का समय खत्...