देवघर, जून 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर बिनोद कुमार द्वारा जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में कार्यरत लिपिकों व आदेशपाल के स्थानांतरण के लिए पदस्थापना विवरणी उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र दिया गया है। सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिए गए पत्र में यह जिक्र है कि एक ही विद्यालय में विगत तीन वर्षों से कार्यरत लिपिकों का स्थानांतरण किया जाना है। इसके लिए जिला अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित लिपिकों का पदस्थापना विवरणी जारी किए गए प्रपत्र में 10 जून2025 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...