मैनपुरी, अगस्त 30 -- मैनपुरी। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) के बैनरतले शिक्षकों की बीएलओ लगाई गई ड्यूटी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि बीएलओ में ड्यूटी की विसंगतियां की गई। इस संबंध में डीएम को संबोधित ज्ञापन आरओ ध्रुव शुक्ला को सौंपा गया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कहा कि एक ही विद्यालय से अधिकांश शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगा दी गई है। जिससे विद्यालय संचालन में मुश्किलें आ रही हैं। ज्ञापन में कहा गया कि किसी विद्यालय में कार्यरत अध्यापक की ड्यूटी दूर स्थित दूसरे विद्यालय-गांव में लगा दी गई है और उस गांव में स्थित विद्यालय के शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त रखा गया है। संविदा कर्मियों एवं शिक्षामित्रों को अनदेखा करते हुए स्थायी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि चुनाव आयोग के निर्देश हैं ...