गढ़वा, मई 26 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के तमगे कला पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी ने डीडीसी को आवेदन देकर आवास योजना का लाभ देने में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नियम को ताक पर रखकर एक ही घर में पति-पत्नी को पीएम आवास और अबुआ आवास योजना का लाभ दे दिया गया। उन्होंने मामले में जांच करकार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पहले भी बीडीओ को आवेदन देकर आवास योजना से संबंधित सूची मांगी थी। उसके बाद भी उन्हें सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। उपमुखिया ने आरोप लगाया है कि पंचायत में कई जरूरतमंद आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। मुखिया ने आरोप लगाया कि पंचायत में वर्ष 2024-25 में स्थानीय निवासी तापसी राम के पुत्र शत्रुघ्न कुमार रवि को पीएम आवास का लाभ दिया गया। वहीं वर्ष 2024-25 में भी मुंगदह गांव में अबुआ आवास योजना का लाभ दे ...