धनबाद, जुलाई 17 -- बाघमारा। बाघमारा मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर नवागढ़ के बांसजोड़ा स्थित डीपीएलएमए प्लस टू हाईस्कूल में क्लास रूम की कमी से 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। स्थिति यह है कि एक ही रूम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी विषय की प्रयोगशालाएं हैं। वर्तमान में चार क्लास रूम और चार हॉल हैं, जिसमें नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि उक्त विद्यालय प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालय के रूप में चयनित है। इसके बाद भी छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। स्कूल में पुराने और जर्जर हो चुके एक भवन को सुरक्षा की दृष्टि से ध्वस्त कराया रहा है। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में भवन की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। स्कूल व विभाग का इसपर ध्यान नही...