इंदौर, जून 4 -- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक अज्ञात जानवर ने कहर बरपा दिया। एक ही रात में उसने 17 लोगों को काटा जिसमें से 6 की एक महीने के भीतर मौत हो गई है। वह कुत्ते जैसा दिखने वाला खतरनाक जानवर कौन सा था, यह पता नहीं लग पाया है। गुत्थी सुलझाने के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक पहली नजर में संदेह है कि यह जानवर रेबीज वायरस से संक्रमित था, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. देवेंद्र रोमड़े ने बताया कि बड़वानी जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 5 मई को तड़के अज्ञात जानवर ने 17 लोगों को काटा था जिसकी जानकारी मिलने के बाद उन्हें रेबीज रोधी इंजेक्शन लगाया गया था। उन्होंने बताया कि 23 मई से 2 जून तक इनमें से छह लोगों की मौत हो गई।3 घंटे के भीतर सो रहे...