मेरठ, जुलाई 4 -- पुलिस और स्वॉट टीम ने पिछले दिनों एक ही रात में लूट की दो वारदात करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त स्कूटी सहित लूटी गई दोनों बाइक और मोबाइल बरामद किया है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार सिंह ने बताया कुछ दिन पहले स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने राजेश एनक्लेव के पास एक युवक को घायल कर बाइक लूट ली थी। उसी रात बदमाशों ने पल्लवपुरम दुल्हेड़ा रजवाहे पर एक युवक से बाइक और मोबाइल लूटा था। खुलासे के लिए कंकरखेड़ा पुलिस और स्वॉट टीम को लगाया गया था। पुलिस ने कंकरखेड़ा बैंक कॉलोनी निवासी आयुष मालिक, कासमपुर निवासी तुषार चौहान और शिवलोकपुरी निवासी विशाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट में प्रयुक्त स्कूटी और लूट की दोनों बाइक व मोबाइल बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...