बस्ती, जुलाई 23 -- मखौड़ाधाम, हिन्दुस्तान संवाद। परसरामपुर थानाक्षेत्र के सुकरौली गांव के टिकरिया तथा छगडिहवा मौजे के दो घरों में सोमवार रात घुसे चोरों ने लाखों रुपये का जेवर और कैश चुरा लिया। मंगलवार सुबह सोकर जब घरवाले उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस छानबीन कर रही है। टिकरिया गांव निवासी कमला देवी के घर वाले सोमवार रात खाना खाकर सो गए। चोर मुख्य द्वार का ताला काट कर घर में घुसे और पीछे की खिड़की से भागने का रास्ता बनाया। कमरे में मौजूद आलमारी व बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये कैश चुरा लिया। परिजनों को चोरी की भनक तक नहीं लगने पाई। छगडिहवा मौजे के धर्मेंद्र कुमार के घर में उसी रात घुसे चोरों ने कैश की मोटी रकम पर हाथ साफ किया। धर्मेंद्र ...