सहारनपुर, अगस्त 18 -- बरसात के मोसम में खेतों में रात को पानी चलाने की जरुरत नही पडती, ऐसे में किसान रात को खेतो में कम संख्या में ही जाते हैं। जिसका फायदा उठाकर चोर खेतों को अपने निशाने पर लेकर चोरियां करते है। गांव दूधला में आधी रात में आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेल पर चोरी की वारदात घटित हुई। चोर किसानों के ट्यूबवेल के महंगे केबल काट ले गए। खेतों में बनाए गए कमरों में चोरों द्वारा दीवार तोड़कर किसानों के कृषि उपकरण चोरी कर काफी नुकसान किया गया। विपिन देवेन्द्र, योगेन्द्र, पदम, सौरभ त्रिपाल, सुमित, मोहित ,अरुण व रानू आदि चोरों के शिकार बनें। ग्राम प्रधान नीरज चौधरी ने एसएसपी से चोरी पर अंकुश लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...