दरभंगा, नवम्बर 16 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के मायापुर चौक पर शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो ज्वेलरी और एक कपड़े की दुकान में भीषण चोरी की। इसमें करीब 6.5 लाख रुपए के सामान की चोरी होने की बात कही गई। चोरों ने तीनों दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और कपड़ों की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार दो ज्वेलर्स दुकानों के शटर तोड़कर चोर बड़े पैमाने पर कीमती जेवरात लेकर चंपत हो गए। एक ज्वेलर्स दुकान के मालिक मुरारी प्रसाद ने बताया कि चोर करीब 1.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। वहीं, दूसरे ज्वेलर्स के मालिक मणिकांत ठाकुर ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई है। इसके अलावा कपड़ा दुकान से चोरों ने शटर तोड़कर करीब 10 हजार के कपड़े भी चुरा लिए। घटना की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरिद्वार शर्मा ने ब...