गाजीपुर, फरवरी 7 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों में सेंध मारकर हजारों का सामान पार कर दिया। चोरी की घटना के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार चोर जयशंकर पुत्र जयप्रकाश की मिठाई की दुकान से 1200 रुपये, अजय राजभर की दुकान से हजारों का सामान चोरी कर लिया। राजेश तिवारी पुत्र महेंद्र तिवारी की खाद्य की दुकान पर शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस थाने में तहरीर देने के बाद भी रिपार्ट दर्ज नहीं हुई है। खानपुर थानध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...