बदायूं, सितम्बर 18 -- उझानी। चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। पीड़ितों ने पुलिस को संयुक्त तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार की रात इलाके के संजरपुर गांव में सत्येंद्र पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र के घर से चांदी की हसली, बिछुआ, पाजेब, खंडवा, सोने की बेसर, कुंडल, टीका, 40 हजार की नगदी और आठ किलो देसी घी, पास में ही बृजेश के घर से सोने की चेन, कुंडल और चांदी की पाजेब सहित सात रुपये की नगदी, बृजेश के भाई विपनेश पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ के घर से चांदी की पायल, खंडवा और सोने के कुंडल सहित 200 रुपये चोरी कर लिए। पीड़ितों ने बताया कि वह रात में सो रहे थे। मध्यरात्रि के करीब चोर उनके घरों में घुस आए और कमरों में रखे बक्से, अलमारी खोलकर सारा सामान कमरों...