जमुई, दिसम्बर 26 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के रमथाडीह गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात आठ घरों को निशाना बनाया। तीनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया,जबकि पांच घरों में चोरी का असफल प्रयास किया गया। इस घटना से पूरे गांव में भय का माहौल हो गया है। चोरों ने अलग-अलग घरों में सेंधमारी कर नगदी, जेवर, कपड़े और मवेशियों पर हाथ साफ किया। जानकारी के अनुसार सावित्री देवी के घर से चोर 25 भर चांदी के जेवर, एक खस्सी, करीब दस हजार रुपये नकद एवं कीमती कपड़े चुरा ले गए। वहीं कार्तिक यादव के घर से बर्तन और कपड़े गायब पाए गए। किशुन यादव के घर में सेंध लगाकर चोरों ने जीविका समूह से खरीदी गई तीन बकरियां चोरी कर लीं। कुलदेव यादव के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन गृहस्वामी के जाग जाने पर चोर भाग निकले। बहादुर या...