बदायूं, नवम्बर 2 -- एक ही गांव के अलग-अलग तीन घरों में चोरों ने एक ही रात में चोरी की वारदात और दो घरों में प्रयास किया गया। चोर तीनों घरों से लाखों रुपये के नगदी व जेवर समेत सामान लेकर फरार हो गए। दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चमरपुरा का है। गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात चोरों ने सबसे पहले जितेंद्र पुत्र ऋषिपाल के बंद घर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। उन्होंने अलमारी व बक्सों में रखे पीतल के बर्तन, कुछ चांदी के आभूषण और सोने की चेन समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर रामसिंह जाटव के घर में भी घुस गए, जहां से वे पीतल के बर्तन और अन्य उपयोगी सामान उठा ले गए। तीसरे न...