बागपत, जनवरी 8 -- चांदीनगर/खेकड़ा। किसानों के नलकूपों से बिजली उपकरण चुराने वाले बदमाशों के सामने खेकड़ा और चांदीनगर पुलिस बेबस बनी हुई नजर आ रही है। पिछले एक माह से तो वे रोजाना किसानों के नलकूप खंगाल रहे हैं। बुधवार की रात फिर बदमाशों ने खेकड़ा में चार और खासपुर में 10 किसानों के नलकूपों से लाखों रुपये के बिजली उपकरण चुरा लिए। पुलिस को घटनाओं की सूचना दे दी गई । खेकड़ा कोतवाली और थाना चांदीनगर क्षेत्र में किसानों के नलकूपों से बिजली उपकरण चुराने वाला गिरोह सक्रिय बना हुआ है। गिरोह के बदमाश एक दिन खेकड़ा जंगल में, तो दूसरे दिन चांदीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में किसानों के नलकूप खंगाल में लगे हुए हैं। मंगलवार की रात बदमाशों ने थाना चांदीनगर के ललियाना गांव में पांच किसानों के नलकूपों को खंगाला था। बुधवार की रात उन्होंने खेकड़ा जंगल में किसान संद...