रुडकी, जून 12 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में सरकारी नलकूप है। बुधवार की रात को चोरों ने शेरपुर गांव के जंगल में जमकर आतंका मचाया। चोरों ने सरकारी नलकूप की दीवार तोड़ दी। जिसके बाद वह नलकूप के अंदर पहुंचे। चोरों ने यहां से मोटर, स्टार्टर, केबिल आदि सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने गांव के ही जोगेंद्र, अन्नू और विजयपाल के नलकूपों को भी निशाना बनाया। इन तीनों नलकूप से भी मोटर, स्टार्टर, केबिल समेत अन्य सामान समेट लिया। गुरुवार की सुबह किसान ने पुलिस को सूचना दी। सात मई की रात को भी सरकारी नलकूप में चोरी की घटना हुई थी। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। इसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...