मैनपुरी, मई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर में चोरों ने चार घरों में धावा बोल दिया। एक ही रात में चोरों ने इन घरों को निशाना बनाया और 10 लाख से अधिक के आभूषण और नकदी चुरा ली। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। चोरों ने घरों से बक्शे निकालकर खेतों में ले जाकर खाली किए और आभूषण नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जानकारी जुटाई। ग्राम विनोदपुर कस्बा से महज तीन किमी दूरी पर है। सोमवार की रात चोरों ने ग्रामवासी गंगासहाय पुत्र छविनाथ शाक्य के घर से 10 हजार रुपये की नकदी, 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसके बाद चोर नंदराम शाक्य पुत्र रामदुलारे के घर में घुसे और यहां 2 लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये की नकदी चुराई। चोर रामसेवक शाक्य पुत्र चतुर सिंह के घर से 16 हजार की नकदी और रामसरन जाटव ...