रांची, दिसम्बर 8 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार देर रात चोरों ने एक बार फिर अड़की गांव से पांच खस्सी चोरी कर लिया। चोरी हुए खस्सी में गुरु पुराण का एक, अनिल प्रामाणिक के दो और सिन्द्रिबेरा सोय का एक खस्सी शामिल है। इनकी कुल अनुमानित कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह अड़की क्षेत्र में खस्सी चोरी की लगातार पांचवीं घटना है। इससे पहले भी चोरी की शिकायतें कई बार प्रशासन को दी गईं, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय और रोष का माहौल है। खस्सी पालक अब अपने पशुओं को खुले में छोड़ने से बच रहे हैं और घरों के अंदर बांधने के साथ-साथ रात में अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था कर रहे हैं। पुलि...