हरिद्वार, नवम्बर 8 -- कनखल क्षेत्र में एक ही रात में चोरों ने दो जगहों पर हाथ साफ कर दिया। एक घर से नकदी और मोबाइल उड़ाया गया, जबकि दूसरी जगह ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी स्कूटी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस को दी गई तहरीर में सर्वप्रिय विहार कॉलोनी निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह घर पर सो रहे थे। तभी एक चोर जाल का ताला तोड़कर अंदर आ गया। उसने अलमारी से करीब सत्रह हजार रुपये और मोबाइल उठा लिया। सतनाम को हलचल का आभास हुआ तो आंख खुली। उन्होंने एक व्यक्ति को भागते देखा और पीछे दौड़े, लेकिन आरोपी दीवार फांदकर पास के खाली प्लॉट में गुम हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शनिवार को चेकिंग के दौरान विकास पुत्र विष्णु निवासी ची...