मधुबनी, अगस्त 17 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। उतरा गांव में एक ही रात में अपराधियों ने छह घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में नगद सहित सोने चांदी के गहने लेकर चोर चंपत हो गये। मामला शनिवार की आधी रात का है। पीड़ित परिवार के लोगों के मुताबिक, सूरज यादव ट्रंक तोड़कर 32 हजार रुपये, आधा भर सोने का गहना, आठ भर चांदी की हसुली, 36 भर के तीन जोड़ी पायलों की चोरी हुई। राधे पासवान के घर में 20 हजार रुपये मूल्य के पायल और नाक की स्वर्ण विंदी अलमीरा तोड़कर चोर ले गये। रमेश पासवान के घर से चोरों ने एक जोड़ी चांदी के पायल और 15 सौ रुपये नगद पर हाथ साफ किये। संजीत पासवान के घर से सात हजार रुपये नगद के साथ 12 भर का चांदी के पायल बक्शा तोड़कर गायब किया गया। कुशे पासवान के घर से आधा किलो की चांदी की हसुली व 10 हजार रुपये नगद की चोरी हुई। जबकि, विमलेश ...